Big NewsPithoragarh

बड़ी खबर : गायब 41 क्षेत्र पंचायत सदस्य धारचूला के होटल से बरामद 

breaking uttrakhand newsधारचूला: हाईकोर्ट के आदेशानुसार राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों को गायब क्षेत्र पंचायत सदस्यों के गायब होने की एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए थे, जिसका असर भी नजर आया। जिलों की पुलिस ने मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की तो, गायब 50 सदस्यों में से धारचूला के एक होटल से 41 में मिले।

पुलिस ने होटल जाकर पूछताछ की तो मामला खुला। इस दौरान केवल चार ही सदस्यों के पास आईडी कार्ड मिले। आईडी कार्ड न होने के कारण पुलिस ने होटल का भी चालान कर दिया।  जानकारी के अनुसार सदस्यों के नेपाल टूर पर जाने की संभावना है।

जिला और क्षेत्र पंचायतों के अध्यक्षों के चुनाव में सदस्यों की खरीद फरोख्त, अपहरण, सदस्यों को विदेश घुमाने तक के आरोप पहले भी लगे और ऐसा होता भी आया है। पिछले कुछ सालों में नेपाल इनकी खरीद-फरोख्त के लिए सबसे सुरक्षित जगह साबित हो रहा है। इससे पहले के चुनाव में भी कई सदस्य नेपाल टूर पर रहे।

Back to top button