
पंजाब: पटियाला में एनसीसी थर्ड एयर स्क्वाड्रन बटालियन के कैडेट्स को ट्रेनिंग देने वाला माइक्रो लाइट एयरक्राफ्ट आर्मी कैटोनमेंट एरिया में क्रैश हो गया। हादसे में एयरक्राफ्ट के पायलट ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंह चीमा की मौत हो गई, जबकि दो एनसीसी कैडेट घायल हो गए। घायलों को आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।
जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट ने पटियाला-संगरूर रोड पर एविएशन क्लब से उड़ान भरी थी लेकिन कुछ ही देर में तकनीकी खराबी के चलते एयरक्राफ्ट क्रैश होकर आर्मी एरिया में गिर गया। एयरक्राफ्ट के पायलट ग्रुप कमांडर गुरप्रीत सिंह चीमा को गंभीर हालत में आर्मी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया। घायलों में एक सरकारी महिंदरा कॉलेज का एनसीसी कैडेट विपिन कुमार यादव है। इंडियन एयरफोर्स ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए।