पौड़ी गढ़वाल : बीते दिन बागेश्वर में बारात की कार खाई में जा गिरी थी जिसमें दूल्हे के पिता की मौत हो गई थी…वहीं एक बार फिर पहाड़ में बड़े हादसे की खबर आई है.
जी हां पौड़ी गढ़वाल के खंड मल्का गांव के पास बरातियों से भरी मैक्स खाई में गिरने की खबर है. खबर है कि इस हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि तीन की हालात गंभीर बताई जा रही है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में कई अन्य लोगों को हल्की चोट आई है।
खबर है कि इस वाहन में चालक समेत कुल 11 लोग सवार थे।