Big News : बड़ी खबर : नेपाल में बढ़ा लॉकडाउन, उत्तराखंड में बढ़ी मुश्किलें - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : नेपाल में बढ़ा लॉकडाउन, उत्तराखंड में बढ़ी मुश्किलें

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : नेपाल ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सात मई तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। नेपाल सरकार के प्रवक्ता डाॅ युवराज खतिवडा के अनुसार 26 अप्रैल को मंत्रिपरिषद ने नेपाल में लॉकडाउन की अवधि सात मई तक बढ़ा दी है । जबकि अंतरराष्ट्रीय सीमा को 13 मई तक और हवाई सेवा 15 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। नेपाल के तीसरे लॉकडाउन के बाद भारत में फंसे नेपाली नागरिकों के वतन वापसी की आस एक बार फिर टूटती नजर आ रही है। नेपाल में लॉकडाउन का यह तीसरा चरण है।

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ व चम्‍पावत जिले में करीब 1500 नेपाली नागरिक फंसे हुए हैं। भारत और नेपाल में अचानक से लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद से वतन वापसी की उम्मीद में पहुंचे नागरिक बाॅर्डर सील होने के कारण फंस गए। पिथौरागढ़ व चम्‍पावत के राहत शिविरों में करीब 1500 नागरिक रह रहे हैं। स्थानीय प्रशासन ही उनके खाने-पीने का प्रबंध कर रहा है। फिलहाल नेपाली नागरिकों को लेने के संदर्भ में अभी तक नेपाल प्रशासन ने कुछ भी स्प्ष्ट नहीं किया है। वहीं लाॅकडाउन बढ़ने के बाद से नेपाली नागरिकों को एक बार फिर निराश होना पड़ा है।

भारत में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है। देश में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. नए केस सामने आने के बाद से निप्पल भी लॉकडाउन की अवधि को लगातार बढ़ा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार नेपाल में अब तक कुल 52 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हाे चुकी है, जबकि 16 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अच्छी बात इस है कि नेपाल में कोरोना से अब तक कोई मौत नहीं हुई है। भारत से नेपाल के चार राज्यों उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और सिक्किम की सीमा लगती है। भारत में बड़ी तादाद में नेपाली नागरिक रहते हैं।

Share This Article