Big News : बड़ी खबर : पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा मौतें, 15 लाख के करीब पहुंचा कुल आंकड़ा - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : पिछले 24 घंटे में भारत में सबसे ज्यादा मौतें, 15 लाख के करीब पहुंचा कुल आंकड़ा

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
Breaking uttarakhand news
Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

नई दिल्ली: भारत में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. देश में कुल संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंच गई है. मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में 47 हजार 704 नए मरीज सामने आए हैं. वहीं 654 लोगों की मौत हुई है. ये मौत की संख्या आज दुनिया में सबसे ज्यादा है. अमेरिका और ब्राजील में भी आज भारत से कम मौतें हुई हैं. अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में 577 और 627 मौतें हुई हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अबतक 14 लाख 83 हजार 157 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 33,425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 52 हजार 743 ठीक भी हुए हैं. चार लाख 96 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है. देश में अभी 33.80% एक्टिव केस हैं, 63.92% इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 2.28% लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका , ब्राजील में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

Share This Article