Big NewsTehri Garhwal

बड़ी खबर: पंचायत चुनाव की दुश्मनी में गावं में मचा कत्लेआम, युवक को मार डाला!

breaking uttrakhand newsटिहरी: नरेंद्र नगर ब्लाॅक के एक गांव में चुनावी रंजिश में कुछ लोगों ने एक युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार मामला चुनावी रंजिश का नजर आ रहा है।

बांस काटल गांव में गांव के ही कुछ लोगों ने हरपाल और राकेश कैंतुरा पर हमला कर दिया। दोनों को बुरी तरह पीटा गया। बुरी तरह घायल दोनों युवकों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाॅक्टरों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया। जबकि हरपाल की हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात को गांव में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया और उसके बाद मारपीट हो गई। मारपीट में लाठी-डंडे और हथियार चलने की बात भी सामने आई है। अब पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Back to top button