Big News : बड़ी खबर : ट्रेन से कहीं जाना है तो 90 मिनट पहले पहुंचे स्टेशन, ये नियम भी बदले - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

बड़ी खबर : ट्रेन से कहीं जाना है तो 90 मिनट पहले पहुंचे स्टेशन, ये नियम भी बदले

Reporter Khabar Uttarakhand
2 Min Read
DEHRADUN RAILWAY

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : अनलाॅक के बाद रेल सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। ट्रेन से सफर करने वालों के नियम बनाए गए थे, लेकिन उनमें अब बदलाव किया गया है। पहला बदलाव यह है कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना होगा। दूसरा नियम टिकट चेकिंग को लेकर बदला गया है। आॅन लाइन लिए गए टिकट की जांच सीधे टीटी नहीं करेगा। ट्रेन छूटने के कुछ समय पहले स्टेशन पहुंचने वालों के कारण यात्रियों की थर्मन स्क्रीनिंग नहीं हो पा रही थी। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ गया था।

रेलवे की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक यात्रियों को 90 मिनट पहले स्टेशन पहुंचना जरूरी है। ताकि उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और सैनिटाइज कराया जा सके। ट्रेन में यात्रियों के टिकट की चेकिंग अब सीधे नहीं होगी। चेकिंग के दौरान यात्रियों को रेलवे की ओर से भेजे गए क्यूआर कोड दिखाना होगा। इस कोड के जरिए चेकिंग स्टाफ यात्री की पूरी जानकारी जुटाएगी। कोरोना संक्रमण से बचने के लिए रेलवे ने यह कदम उठाया है। अब क्यूआर कोड के जरिए टिकट की चेकिंग की जाएगी। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य निरीक्षक रेखा शर्मा ने बताया कि आरक्षण कराने के साथ ही यात्रियों के मोबाइल पर क्यूआर कोड जनरेट करने के लिए रेलवे की ओर से लिंक भेजा जाएगा।

इस लिंक के जरिए यात्री अपना क्यूआर कोड जनरेट करेंगे। चेकिंग स्टाफ को यह क्यूआर कोड यात्री को दिखाना होगा। चेकिंग स्टाफ अपने मोबाइल से यात्री के क्यूआर कोड को स्कैन करेगा। स्कैन के साथ ही यात्री की पूरी डिटेल स्टाफ के मोबाइल में आ जाएगी। इस व्यवस्था को लागू कर दिया गया है। यात्रियों के साथ ही चेकिंग स्टाफ को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए रेलवे की ओर से कई कदम उठाए हैं।

Share This Article