टिहरी : टिहरी से बड़ी खबर है। जी हां टिहरी को नया डीएम मिल गया है। ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी गढ़वाल का नया डीएम बनाया गया है। आपको बता दें कि इससे पहले टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाव थे। टिहरी के तत्कालीन डीएम मंगेश घिल्डियाल को केंद्र से बुलावा आया। आईएएस मंगेश घिल्डियाल को चार साल के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय में अंडर सेक्रेटरी के पद पर नई जिम्मेदारी मिली है जिसके बाद उन्होंने वहां ज्वॉइनिंग की और टिहरी का डीएम पद खाली हो गया। वहीं अब आईएएस ईवा आशीष श्रीवास्तव को टिहरी गढ़वाल का जिलाधिकारी बनाया गया है।
बता दें कि 2012 बैच के आईएएस अफसर घिल्डियाल राज्य के लोकप्रिय नौकरशाहों में से हैं। रुद्रप्रयाग में जिलाधिकारी रहते हुए केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों में उनकी सक्रिय भूमिका रही। टिहरी के जिलाधिकारी के तौर पर कोरोनाकाल में प्रभावी भूमिका के लिए वह काफी चर्चित रहे हैं।