Big NewsDehradun

बड़ी खबर: कोरोनेशन में डालसिस करवा रहे 40 से ज्यादा मरीजों में हिपेटाइटिस-C पॉजिटिव!

breaking uttrakhand newsदेहरादून: देहरादून से बड़ी खबर है। स्वास्थ्य विभाग से जुड़ी इस खबर से हेल्थ डिपार्टमेंट में हड़कंप मचा हुआ है। कोरोनेशन के नेफ्रोडाइलसिस यूनिट में डालसिस करवा रहे40 से ज्यादा मरीजों में हिपेटाइटिस सी पॉजिटिव पाया गया है। लेकिन, जो रिपोर्ट सामने आई है। उस पर सवाल भी खड़े होने लगे हैं। अस्पताल के डाॅक्टर ने ही रिपोर्ट में कुछ खामी पाई है।

40 से अधिक मरीजों की हिपेटाइटिस सी रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मचा हड़कंप हुआ है। जांच हैदराबाद की किसी निजी लैब से कराई गई है। इस रिपोर्ट को लेकर कोरोनेशन के फिजिशियन डॉ. एनएस बिष्ट ने एक मरीज की जांच में मामला पकड़ा है। दरअसल, डॉ. बिष्ट ने एक मरीज की जांच फिर से कोरोनेशन पैथोलॉजी और एम्स ऋषिकेश की लैब में में करवाई। दोनों ही अस्पतालों से मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोनेशन अस्पताल के सीएमएस डॉ. बीसी रामोला ने पूरे मामले जांच बैठा दी है। मामले की जांच अस्पताल के सीनियर फिजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट के साथ मिलकर एक जांच समिति करेगी।

Back to top button