केदारनाथ : चारों धामों में यात्रा तेज गति पकड़ रही है. भारी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए चारधाम पहुंच रहे हैं. इस बीच केदारनाथ से हड़कंप मचा देने वाली खबर है.
केदारनाथ से फाटा के लिए यात्रियों को लेकर यूटी एयर कंपनी के हैली ने उड़ान भरी लेकिन सही ढंग से टेकऑफ ना होने के कारण वापस केदारनाथ हेलीपैड पर ही इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी और संतुलन सही ना होने के कारण हेलीपैड पर सही ढंग से लैंड नहीं कर पाया। हेलीकॉप्टर में बैठी सभी 6 सवारियां और पायलट सुरक्षित हैं। पायलट की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, किसी प्रकार की कोई जन हानि नहीं हुई है।