- Advertisement -
हल्द्वानी बनभूलपुरा अतिक्रमण मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी। हालांकि उत्तराखंड सरकार और रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट से समय मांगा। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और रेलवे को समय देते हुए सुनवाई आगे बढ़ा दी है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 2 मई को होगी।
हल्द्वानी अतिक्रमण मामले में आज हुई सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
हल्द्वानी वनभूलपूरा अतिक्रमण मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचने के बाद से ही लगातार चर्चाओं में था। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद मामले में 7 फरवरी यानी की आज सुनवाई होनी थी। आज सुनवाई में उत्तराखंड सरकार और रेलवे ने सुप्रीम कोर्ट से मामले का समाधान निकालने के लिए समय मांगा। जिसके बाद कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार और रेलवे को समय दे दिया है।
2 मई को होगी मामले में अगली सुनवाई
सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई को बाद मामले में अगली सुनवाई की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। सरकार और रेलवे के समय मांगने के बाद SC ने समय दे दिया है। और मामले की अगली सुनवाई 2 मई को रख दी है। उत्तराखंड सरकार ने मामले का समाधान निकालने के लिए समय मांगा है।
- Advertisement -
आपको बता दें कि इस से पहले सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा कर लोगों को राहत दी थी। और रेलवे को सर्वे करने को कहा गया था। जिसके बाद हल्दवानी में सर्वे का काम चल रहा था। जिसमें प्रशासन ने रेलवे और वन विभाग से आजादी से पहले के दस्तावेज मांगे थे। जिनकी वजह से सर्वें का काम भी पूरा नहीं हो पाया था। सर्वे पूरा ना हो पाने के कारण रिपोर्ट भी तैयार नहीं हो पाई थी।