highlightNational

बड़ी खबर : हेड कांस्टेबल ने AK-47 से पत्नी, सास, साले और साले की पत्नी को गोलियों से भूना

breaking uttrakhand newsपंजाब: पंजाब के मोगा में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। पंजाब पुलिस के एक हेड कांस्टेबल ने सरकारी एके-47 से गोलियां बरसाकर पत्नी-सास, साले और साले की पत्नी की हत्या कर दी। इस निर्मम हत्याकांड में 10 साल की साले की बेटी भी घायल है। जिसका इलाज चल रहा है। आरोपी हेड कांस्टेबल ने अपने आप थाने जाकर सरेंडर कर दिया।

वारदात मोगा जिले के गांव सेद जलालपुर की ही है। हेड कांस्टेबल कुलविंदर सिंह ने रविवार की सुबह करीब छह बजे अपने ससुराल में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी कुलविंदर सिंह ने इस हत्याकांड को अंजाम देने बाद थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया। ससुराल परिवार के चार सदस्यों के हत्याकांड के पीछे सुअर फार्म को कारण बताया जा रहा है।

आरोपी ने कुछ समय पहले अपनी ससुराल में सुअर फार्म खोला था। उक्त फार्म आरोपी कुलविंदर सिंह के ससुराल की जगह पर था। सुबह करीब पांच बजे जब कुलविंदर सिंह की शराब उतर गई तो पुलिस ने उसे थाने से रिहा कर दिया। इसके बाद कुलविंदर सिंह सीधा अपने ससुराल आया और सरकारी एके-47 से अपनी पत्नी, सास, साले और साले की पत्नी की हत्या कर दी।

Back to top button