Big News

बड़ी खबर : कैबिनेट बैठक में सरकार ने लिए बड़े फैसले, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

देहरादून :मुख्यमंत्री आवास में चल रही मंत्री परिषद की बैठक खत्म।

मंत्री परिषद में लिए गए फैसलों की जानकारी दे रहे है शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक।

लॉक डाउन 2 पार्ट के नियमों को लागू करने पर हुई चर्चा।

सभी प्रकार की उड़ाने बंद रहेंगी, ट्रेनें, परिवहन सेवाएं राज्य में भी बंद रहेंगी।

शादी करने को उत्तराखंड मंत्री परिषद ने दी छूट।

घर के अंदर 5 लोगों की मौजूदगी में शोसल डिस्टेसिंग के साथ सादी करने को अनुमति।

अन्त्येष्टि में 20 आदमियों को मंजूरी।

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना जरूरी।

5 आदमियों से ज्यादा किसी भी सार्वजनिक जगह पर रहेगी पाबन्दी।

शादी और अंत्येष्ठी के लिए प्रशासन की अनुमति जरूरी।

20 अप्रैल के बाद उध्ययोग चलाने के लिए राज्य में भी छूट।

सरकार से लेनी होगी अनुमति।

सभी उघोगों को उद्योग शुरू करने के लिए डीएम से लेनी होगी अनुमति।

कल से सचिवालय और विधानसभा खुलेगी।

कल से मंत्री विधानसभा में बैठ सकेंगे।

अनुसचिव से ऊपर के कर्मचारी सचिवालय और विधानसभा में उपस्थित होंगे।

सभी धार्मिक स्थलों पर आम जनता के लिए प्रतिबंधित किया गया है।

चार धामोंं के कपाट खुलने के समय आम जनता चारों धामों में मौजूद नहींं होगी।

Back to top button