Big NewsHaridwar

बड़ी खबर: हरिद्वार की जेल में अपराधी मोबाइल से चला रहे गैंग, जेल में मिले 5 मोबाइल

breaking uttrakhand newsहरिद्वार: उत्तराखंड में अपराधियों और जेल अधिकारियों का गठजोड़ नजर आ रहा है। इसका जाता मामला हरिद्वार जिले की रोशनाबाद जेल में सामने आया है। जेल में एक-दो नहीं, बल्कि पांच मोबाइल मिले हैं। मोबाइल मिलने ये एक बात तो साफ हो गई कि अपराधी अधिकारियों से मिलकर जेल में आराम फरमा रहे हैं। जेल में मोबाइल मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। कहा जा रहा है कि अपराधी जेल से ही अपने गैंग आॅपरेट कर रहे हैं।

रोशनाबाद जेल में पांच मोबाइल फोन मिलने से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। आईजी जेल ने जांच बैठा दी है। हरिद्वार जेल अधिकारियों ने मामले को दबाए रखा। जेल में पांच मोबाइल बीते सोमवार को मिले थे। दो मोबाइल फोन गैंग लीडर विक्रांत मलिक निवासी के पास मिले हैं। विक्रांत देहरादून जेल से हरिद्वार शिफ्ट हुआ है।

तीन मोबाइल फोन दूसरे कैदियों के पास मिले। पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। 29 अक्तूबर को कनखल के एक ट्रैवल्स व्यवसायी से फोन कर 20 लाख की रंगदारी मांगी गई थी। एसएसपी सेंथिल अबुदई ने मोबाइल चलने की रिपोर्ट भेजी थी। आईजी जेल पीवीके प्रसाद ने बताया कि मोबाइल फोन मिले हैं।

Back to top button