

उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले से बुरी खबर आ रही है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन नेलांग घाटी में बड़े हादसे की सूचना है। जानकारी के अनुसार नेलांग घाटी में बड़ा हादसा हुआ है। सड़क निर्माण के दौरान एक ट्रक पर मलबा गिरने से ट्रक सवार दब गए हैं। पुलिस की मानें तो अब तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ट्रक चालक लापता है।
बताया जा रहा है कि ट्रक में पांच लोग सवार थे। माना जा रहा है कि पांचों ही मलबे में दब गए हैं। न्यूज़-18 के अनुसार सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान ट्रक पर मलबा गिर गया। खराब मौसम के कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। जिला मुख्यालय से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे में पांच लोग दबे हो सकते हैं, जिनको निकालने का काम शुरू किया जा रहा है।