उत्तरकाशी : एक तरफ कोरोना खतरनाक होता जा रहा है। दूसरी ओर इसे खुद स्वास्थ्य विभाग की हल्के में ले रहा है। उत्तरकाशी में स्वास्थ्य विभाग की ऐसी ही एक बड़ी लापरवाही सामने आई। इसका खुलासा कोरोना पाॅजिटिव मरीज ने किया है। खुलासे के बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। अधिकारियों से जवाब देते नहीं बन रहा है। अब विभागीय अधिकारी जांच का बहाना बनाकर खुद को बचाने के प्रयास में जुट गए हैं।
दरअसल, उत्तरकाशी के गढ़वाल मंडल विकास निगम गेस्ट हाउस में भर्ती एक कोविड मरीज ने वीडियो के जरिये इसका खुलासा किया है। उनका आरोप है कि उन्होंने इसके बारे में कई बार विभागीय अधिकारियों से पूछा, लेकिन किसी ने भी सही जवाब नहीं दिया है। उन्होंने एक दवा दिखाई, जो 2018 में बनी थी और करीब डेढ़ माह पहले ही एक्सपायर हो चुकी है। बावजूद वह दवा कोरोना मरीजों को दी जा रही है। सवाल यह उठता है कि एक्सपायर दवा से कोरोना मरीजों को ठीक होना तो दूर की बात, उससे उनकी जान को और खतरा हो गया है।