highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : शादी के दो दिन बाद गायब हो गया युवक, खोज में जुटी पुलिस

Breaking uttarakhand news

 

 

काशीपुर: काशीपुर में एक सनीसनीखेज मामला सामने आया है। एक युवक शादी के दूसरे दिन ही कहीं गायब हो गया। युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दी है। फिलहाल मामले में पुलिस ने दो संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। कचनालगाजी की कुमाऊं काॅलोनी निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनके बेटे की 4 नवंबर को शादी हुई थी।

मुरादाबाद के स्यौहारा पीलकपुर निवासी शकीना के साथ शादी के बाद फईम शादी की अगली सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में घर लापता हो गया। मोबाइल भी घर छोड़ गया है। परिवार वालों ने उसकी रिश्तेदारों समेत अन्य जगहों पर तलाश की पर कुछ पता नहीं चला। लेकिन, उसका कहीं पता नहीं चला। आज उसके पिता ने लईक अहमद ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बेटे को खोजने की मांग की है।

पुलिस फईम के कॉल डिटेल के आधार पर जांच में जुट गई है। काशीपुर के दो नंबरों पर युवक की आखिरी बातचीत हुई थी। इसमें से एक नंबर ऐसा है जिसके बारे में घर वालों को भी पता नहीं है। मामले में कॉल डिटेल के आधार दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस अनजान नंबर के जरिए उस संदिग्ध की तलाश में जुट गई है।

Back to top button