Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: सूरत से आई श्रमिक एक्सप्रेस, यूपी और हरियाणा के युवक भी मिले

Breaking uttarakhand newsहरिद्वार: गुजरात के सरत से हरिद्वार पहुंची को उत्तराखंड के प्रवासियों को लेकर आना था। श्रमिक एक्सप्रेस में उत्तराखंड के प्रवासियों को तो लाया गया, उसमें यूपी और हरियाणा के भी कुछ युवा चुपके से हरिद्वार तक पहुंच गए। पांच युवकों ने खुद को उत्तराखंउ निवासी बताया और यहां पहुंच गए। इनको फिलहाल देहरादून लाया गया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ग्यारह बजे सूरत से 1340 प्रवासियों को लेकर श्रमिक एक्सप्रेस ट्रेन हरिद्वार पहुंची थी। यहां तहसीलदार आशीष घिल्डियाल की ओर से की जा रही जनपद वार छंटनी के दौरान उत्तर प्रदेश के तीन और हरियाणा के दो युवक भी मिले। युवकों ने अपने नाम जितेंद्र सिंह निवासी अमरोहा, पिंकल कुमार और अंकित निवासी धामपुर बिजनौर बताया।

दो अन्य युवकों ने अपना नाम रोहित और अभिषेक निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा बताया। ये पांचों युवक सूरत के होटलों में काम करते थे। तहसीलदार आशीष घिल्डियाल ने बताया कि पांचों युवकों को देहरादून भेज दिया गया है। बड़ा सवाल यह है कि बिना आधार कार्ड की जांच के बगैर इनको कैस ट्रेन में बैठा दिया।

Back to top button