highlightNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर: दुकान में आग लगने से जिंदा जला मजदूर

Breaking uttarakhand news
File Photo

 

लालकुआं: राजनाथ सिंह नाम का मजदूर बलिया से मजदूरी करने कल ही लालकुआं पहुंचा था। रात को खाली दुकान में सो गया। सुबह जब दुकान नहीं खुली तो लोगों ने दुकान का शटर खोलकर देखा। दुकान खुलते ही लोगों के होश उड़ गए। दुकान के भीतर सबकुछ जलकर राख हो चुका था। वहां सो रहा राजनाथ सिंह भी पूरी तरह जल गया था।

जानकारी के अनुसार हल्दूचौड़ में कमरे में सो रहे मजदूर की आग लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। मृतक मजदूर एक दिन पहले ही बलिया से गौला में मजदूरी करने आया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नगरा थाना बलिया निवासी राजनाथ सिंह राजभर पुत्र कोमल राजभर रविवार की शाम को ही गौला में मजदूरी करने के लिए हल्दूचैड़ गेट पर पहुंचा था।

राजनाथ सिंह गौला में मजदूर लेकर ठेकेदारी करता था। एक दिन पूर्व ही 16 मजदूरों के साथ हल्दूचैड़ आया था। राजभर के भतीजे धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि राजनाथ सिंह अपने 16 साथी मजदूरों के साथ रविवार की शाम आया था। रात में उसके साथ ही कहीं और सोने चले गए और वो दुकान में ही सो गए।

Back to top button