देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य कोरोना से बेहतर ढंग से लड़ रहा है। राज्य में कोरोना के 51 में से 33 केस ठीक हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि हम कोरोना को तेजी से मात दे रहे हैं। राज्य में 80 प्रतिश तमामले जमात से जुड़े हैं। सभी का सहयोग मिल रहा है।
एक चैनल से बात करते हुए उन्होंने बताया कि जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है। राज्य सरकार कोरोना को काबू करने में सफल रही है। दरअलस, उत्तराखंड में कोरोना के मरीजों के ठीक होने की स्थिति बाकी राज्यों से बेहतर है। यहां औसतन एक मरीज 15 दिन में ठीक होकर घर जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य की सीमाओं को सील रखना चाहिए। जबकि लाॅकडाउन को एक साथ नहीं, बल्कि धीरे-धीरे हटाया जाना चाहिए।

