हरिद्वार: नगर कोतवाली क्षेत्र में काॅलोनी से लापता हुई मासूम की हत्या का सनसनीखेत मामला सामने आया है। मासूम की लाशघर से सौ मीटर की दूर एक तीन मंजिला भवन के कमरे से मिल। बच्ची के गले में रस्सी पड़ी थी। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। गुस्साए लोगों ने हंगामा किया।
बताया जा रहा है कि कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति की नौ साल की बेटी रविवार कोघर के बाहर ही खेल रही थी। करीब तीन बजे वह लापता हो गई। जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। पता नहीं चलने पर लोग मायापुर चैकी पहुंचे और बच्ची की गुमशुदा होने की जानकारी दी। सूचना पर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि रात करीब दस बजे मासूम के घर से सौ मीटर की दूरी पर तीन मंजिल के भवन के सबसे ऊपर एक कमरे में वह मृत मिली। उसके गले में रस्सी थी। कमरे में दो युवक मौजूद थे। दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने बताया कि यह घर किसी व्यापारी ने एक साल पहले खरीदा था और दोनों युवक किराये पर रहते हैं।