Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित PWD एडमिन अफसर समेत दो लोगों की मौत

Breaking uttarakhand news
FILE PHOTO

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना बेकाबू हो चला है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर में हालात खराब हैं। वहीं अब पौड़ी में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। बता दें कि पौड़ी के श्रीनगर में अकेले 57 मामले आए थे जिसके बाद वहां कोतवाली औऱ बाजार बंद किए गए हैं। वहीं बड़ी खबर देहरादून के दून अस्पताल से है जहां PWD अफसर समेत दो लोगों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी में एडमिन अफसर हरिद्वार स्थित पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में रहते थे और वहीं तैनात थे। बीते दिनों उन्हें सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें 4 सितंबर को उन्हें दून अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उन्होंने उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट प़ॉजिटिव आई थी।

वहीं दूसरी मौत करनपुर गुरुद्वारा रोड के समीप रहने वाले 48 साल के व्यक्ति की हुई है। जानकारी मिली है कि तबीयत खराब होने पर उन्हें 3 सितंबर को दून अस्पताल में भर्ती कराया था। वो आईसीयू में थे। हालत गंभीर थी। वहीं शुक्रवार देर रात उनकी मौत हो गई।  उनकी भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

Back to top button