देहरादून: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की परीक्षा में त्रिवेंद्र सरकार सौ फीसदी नंबरों के साथ पास होती हुई दिख रही है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों के साथ बैठक की है और वो संतुष्ट दिख रहें हैं। अपने उत्तराखंड प्रवास के चैथे और अंतिम दिन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देहरादून स्थित बीजापुर गेस्ट हाउस में त्रिवेंद्र कैबिनेट के मंत्रियों के साथ चर्चा की।
मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा
कैबिनेट के मंत्रियों के कामकाज की भी समीक्षा की गई। इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश, बीजेपी के प्रदेश प्रभारी दुष्यन्त कुमार, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा, उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, संगठन महामंत्री अजय कुमार भी मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा का अधिकतर काम राष्ट्रीय संगठन सह महामंत्री शिवप्रकाश के जरिए ही हुआ। जेपी नड्डा इस दौरान बीच बीच में कुछ मसलों को विस्तार से पूछते रहे।
कैबिनेट मंत्रियों से संतुष्ट
बैठक के दौरान जेपी नड्डा ने मंत्रियों को लक्ष्य निर्धारण कर योजनाएं बनाने और उन्हे पूरा करने की नसीहत दी। इसके साथ ही लोगों से मुलाकात करने और उनकी परेशानियों को समझने की सलाह भी दी है। सूत्र बताते हैं कि मंत्रियों को जिलों में रात्रि विश्राम करने की सलाह भी जेपी नड्डा ने दी है। त्रिवेंद्र कैबिनेट के रिपोर्ट कार्ड को देखकर बीजेपी के आलाकमान ने जहां खुशी जताई है वहीं संगठन पदाधिकारियों ने भी खुशी जाहिर की है।
खुद को साबित कर दिखाया
ऐसे में एक बात तो साफ है कि संगठन की परीक्षा में त्रिवेंद्र सिंह रावत पूरी तरह पास हो गए हैं। इससे उनको ताकत तो मिलेगी ही। साथ उत्साह भी बढ़ेगा, जिससे वो और तेजी से काम करेंगे। खास बात यह है कि इससे 2022 में फिर सत्ता हासिल करने के भाजपा के सपने और मिशन को भी मजबूती मिलती दिखाई दे रही है। संगठन से मिली सौ फीसदी नंबर बताते हैं कि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने खुद को साबित कर दिखाया है।
2022 में उत्तराखंड की सत्ता में फिर से वापसी
हालांकि यह कहना अभी जल्दबाजी होगा कि 2022 का चुनाव त्रिवेंद्र के चेहरे पर लड़ा जाएगा या फिर किसी और के, लेकिन एक बात तो साफ है कि भाजपा के पास त्रिवेंद्र सरकार के कामकाज ही जनता के दिल को जीतने का सबसे कारगर हथियार होगा। साफतौर से ना सही, लेकिन योजनाओं को विकासकार्यों के जरिए त्रिवेंद्र ही केंद्र में होंगे। केंद्र की योजनाएं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू भाजपा की 2022 में उत्तराखंड की सत्ता में फिर से वापसी करा सकता है।