Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड से बड़ी खबर : दर्दनाक सड़क हादसा, नदी में गिरी कार, 3 लोग लापता

Breaking uttarakhand news

पिथौरागढ़: जिला पिथौरागढ़ के धारचूला में तपोवन के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी। सीमा पर नेपाल से दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और एसएसबी की टीम मौके पर पहुंची। कार से एक युवक का शव बरामद हुआ है, जबकि तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम नेपाल के दार्चुला से किसी व्यक्ति ने फोन पर धारचूला-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग से एक कार के काली नदी में गिरने की सूचना दी। सूचना मिलते ही धारचूला थाना पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे।

कड़ी मशक्कत के बाद देर रात तक दुर्घटनाग्रस्त कार से एक शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान धारचूला के हाट निवासी जीतू के रूप में हुई। युवक का शव धारचूला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है। पुलिस के अनुसार तीन लोगों के नदी में बहने की आशंका है। अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू कार्य बंद करना पड़ा।

Back to top button