देहरादून : कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहा हैं। दिल्ली में कोरोना के नए मामलों का रोजाना रिकाॅर्ड बन रहा है। दूसरे राज्यों में भी कोरोना ने तेजी पकड़ ली है। उत्तराखंड में भी लगातार नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना को लेकर फिर से अलर्ट हो गया है।
अन्य राज्यों में बढ़ते कोरोना के मामलों के बाद एक बार फिर उत्तराखड़ का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड़ पर दिख रहा है। डीजी हेल्थ अमिता उपरेती ने सभी 13 जिलों के सीएमओ को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से लगी सीमाओं पर बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। साथ ही सभी आने-जानें वालों पर भी नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरोना के मामलों के तेजी से बढ़ने के बाद एक फिर कई राज्यों में हाॅट स्पाॅट चिन्हित किए जा रहे हैं। राजधानी देहरादून में दीपावली के बाद से ही लगातार कोरोना के नए मामले बढ़ रहे हैं। इसके चलते लोगों से भी अधिक सतर्क रहने की अपील की है।