Big News : उत्तराखंड से बड़ी खबर : तीरथ कैबिनेट में इनको मिली जगह, ये हैं नए चेहरे - Khabar Uttarakhand - Latest Uttarakhand News In Hindi, उत्तराखंड समाचार

उत्तराखंड से बड़ी खबर : तीरथ कैबिनेट में इनको मिली जगह, ये हैं नए चेहरे

Reporter Khabar Uttarakhand
1 Min Read
Breaking uttarakhand news

 

Breaking uttarakhand news

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन होने के बाद आज राजभवन में 11 कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई गईं। सीएम तीरथ सिंह रावत की इस नई टीम में मंत्रिमंडल में सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, सुबोध उनियाल, यशपाल आर्य, धन सिंह रावत, अरविंद पांडेय, रेखा आर्या को शामिल किया गया। जबकि स्वामी यतीश्वरानन्द, गणेश जोशी, बंशीधर भगत और बिशन सिंह चुफाल नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। कैबिनेट मंत्रियों ने चुनाव से पहले बचे हुए समय में तेजी से काम करने और विकास का संकप्ल लिया।

सीएम तीरथ सिंह रावत के शपथ लेने के बाद से ही लगातार यह अटकलें लगाई जा रही थी कि उनकी कैबिनेट में किसको जगह मिलेगी। हालांकि कैबिनेट में ज्यादातर पुराने चेहरों को भी रिपीट किया गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत को बचे हुए समय में इन्हीं से बेहर काम लेना होगा। सरकार और संगठन के बीच बेहतर तालमेल के लिए पहले ही कैबिनेट मंत्री रहे मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष कमान सौंप दी गई है।

Share This Article