देहरादून: कोरोना महामारी के कारण देशभर में लाॅकडाउन चल रहा है। तीन मई को लाॅकडाउन का दूसरा चरण समाप्त हो जाएगा। तीसरा चरण होगा या नहीं, इस पर अब तक फैसला नहीं लिया गया है। लेकिन, सरकार ने लोगों को कल से राहत देने का निर्णय लिया है।
राजधानी देहरादून में कल से स्टेशनरी और इलेक्ट्रॉनिक की दुकानें खुलने जा रही हैं। सरकार के इस फैसले से स्कूलों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिलेगी। डीएम आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि इसके आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखना होगा।
फैक्ट्री संचालकों के लिए भी राहत की खबर है। दरअसल, देहरादून के डीएम आशिश श्रीवास्तव ने कहा कि देहरादून के नगर निगम के क्षेत्र में फैक्ट्रियों को कल से खोला जा रहा है। साथ ही फैक्ट्री मंे वही लोग काम कर सकते हैं, जो फैक्ट्री के आसपास रह रहे हों।