Big NewshighlightPauri Garhwal

उत्तराखंड से बड़ी खबर : आर्मी भर्ती रैली में मचा हड़कंप, इस जिले के इतने युवा निकले कोरोना पाॅजिटिव

aarmy bharti kotdwar

 

कोटद्वार: विक्टोरिया क्रॉस गबर सिंह कैंप में चल रही सेना भर्ती के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सेना भर्ती रैली में शामिल होने पहुंचे रुद्रप्रयाग जिले के 10 युवक कोरोना पाॅजिटिप मिले। सेना भर्ती से पहले जिला प्रशासन ने जिले के दस युवाओं की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट सेना भर्ती अधिकारी सहित कोरोना चिकित्साधिकारी को भेजी।

रिपोर्ट मिलते ही सेना और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गए और उन्होंने भर्ती प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पीपीई किट पहनकर 10 युवकों की पहचान करने के बाद नको भीड़ से अलग कर दिया। इसके बाद युवाओं को एंबुलेंस से कोविड केयर सेंटर कौड़िया में भर्ती करा दिया। चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेंद्र बड़थ्वाल ने बताया कि इन युवकों का रुद्रप्रयाग में 18 दिसंबर को आरटीपीसीआर सैंपल लिया गया था।

रविवार देर रात को 10 युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। भर्ती रैली के दूसरे दिन उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिले के युवाओं ने दमखम दिखाया। लंबाई जांच के बाद 3056 युवाओं ने 1600 मीटर की दौड़ लगाई, जिसमें से 676 युवा ही दौड़ पूरी कर पाए। जबकि 533 युवा अनुपस्थित रहे। सेना भर्ती अधिकारी कर्नल विनीत बाजपेयी ने बताया कि तड़के पांच बजे एंट्री प्वाइंट काशीरामपुर तल्ला में सेना अधिकारियों की मौजूदगी में डॉक्टरों नेयुवकों की स्वास्थ्य जांच के साथ कोरोना की जांच की।

Back to top button