देहरादून: राज्य में कोरोना महामारी के कारण बंद चल रहे उच्च शिक्षण संस्थानों को फिर से खोलने का फैसला ले लिया गया है। कैबिनेट ने लंबी चर्चा के बाद इस फैसले पर मुहर लगा दी है। हालांकि इसके लिए अभी अलग से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
उच्च शिक्षण संस्थानों को खोलने की उम्मीद कई दिनों से थी। इसको लेकर स्टूडेंट भी इंतजार कर रहे थे। काॅलेज बंद होने के कारण स्टूडेंट्स को पढ़ाई में दिक्कतें हो रहीं थी। सरकार के फैसले के बाद छात्रों को तो रहात मिलेगी, लेकिन सरकार और उच्च शिक्षा विभाग को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में उच्च शिक्षण संस्थानों के खुलने के बाद काॅलेजों में भी कोरोना का खतरा बढ़ जाएगा। हालांकि काॅलेजों को खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की जाएगी। उसी गाइडलाइन के अनुसार काॅलेजों का संचालन किया जाएगा।