Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर, स्कूल में बरपा कोरोना का कहर, 7 छात्र-छात्राएं समेत शिक्षक में पुष्टि

uttarakhand corona

रुद्रपुर : उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बरपने लगा है।  मिली जानकारी के अनुसार एक स्कूल में 7 छात्र-छात्राएं समेत एक शिक्षक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज बुधवार सुबह आई आरटीपीसीआर रिपोर्ट में रुद्रपुर के नवोदय स्कूल के 6 छात्राएं, 1 छात्र समेत एक 38 साल के शिक्षक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जहां जहां पॉजिटिव पाए गए हैं उन्हें इलाकों कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने की संस्तुति भेजी है। वहीं सुबह आई रिपोर्ट में खटीमा में 3, सितारगंज में 1,गदरपुर में भी 1 कोरोना संक्रमित मिला है।

बता दें कि रुद्रपुर के नवोदय विद्यालय में बीते एक सप्ताह से लगातार छात्राओं के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया  है। मंगलवार को सीएमओ डॉ सुनीता चुफाल रतूडी ने स्कूल का निरीक्षण कर छात्रों और स्टाफ के सैंपल जांच के लिए लिये जिसकी रिपोर्ट बुधवार को आई और इससे स्कूल समेत स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट में 6 छात्राओं,एक छात्र और एक 38 वर्षीय शिक्षक में कोरोना की पुष्टि हुई। सीएमओ ने बताया कि सभी छात्राओं और छात्र सहित शिक्षक को आइसोलेट कर दिया गया है।

Back to top button