देहरादून: लाॅकडाउन के चलते प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोग फंसे हुए हैं। कई लोग ऐसे थे, जो काम से दूसरे जिलों में गए थे। कई लोग ऐसे हैं, जो जरूरी कामों से अपने घर जाना चाहते हैं, लेकिन जा नहीं पा रहे हैं। ऐसे लोगों के लिए राहत की खबर है। सरकार ने घर बैठे पास बनाने की सुविधा मुहैया करा दी है। खबर के नीचे एक लिंक दिया गया है। उस पर क्लिक कर आप अपना पास बना सकते हैं।
सरकार ने ई-पास बनाने की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके जरिए घर बैठे ही लोग अपने पास बना सकेंगे। किसी को भी कहीं जाने की जरूरत नहीं है। सरकार ने यह फैसला सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करने के लिए लिया गया है। ई-पास में जरूरी जानकारियों फिलअप करनी होंगी। जिसके बाद पास आपके फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगा।
यहां बनेंगे ई पास : https://policecitizenportal.uk.gov.in/e_pass/Home/Index