रुद्रपुर: चार दिन पहले लद्दाख सीमा पर शहीद हुए सैनिक देव बहादुर का पार्थिव शरीर आज उनके गांव पहुंच गया है। पार्थिव शरीर के गांव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया। आज शहीद जवान को सैन्य सम्मान के साथ अंतिम सलामी दी जाएगी। शहीद का पार्थिव शरीर गांव पहुंचते ही सड़कों पर लोगों का हुजूम उमड़ा पड़ा।
किच्छा का गोरीकला गांव भारत माता के जयकारों से गूंज उठा। शहीद देव बहादुर 18 जुलाई को लद्दाख सीमा पर घायल हुए थे। 19 जुलाई को शहीद ने अंतिम सांस ली। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए। भारत माता के जयकारों से पूरा गोरीकला क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरा लोगों के आंखें भी नम हो गई। इस दौरान किच्छा विधायक राजेश शुक्ला भी शहीद जवान को श्रद्धांजलि देना पहुंचे। उन्होनें परिजनों को ढांढस भी बंधाया।