Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : गांव पहुंचा शहीद मुकेश कुमार का पार्थिव शरीर, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब

Breaking uttarakhand news

 

काशीपुर: कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार शहीद मुकेश कुमार का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है। हवलदार मुकेश कुमार अरुणांचल में शहीद हो गया था। पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद का पार्थिव शरीर के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया।

शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। अरुणाचल के बोमडिला में तैनात कुमाऊं रेजीमेंट के हवलदार मुकेश कुमार ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। मूल रूप से मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के थाना डिलारी के गक्खरपुर निवासी मुकेश कुमार 9 कुमाऊं रेजीमेंट में हवलदार थे। लंबे समय से वो काशीपुर के ग्राम नंदरामपुर में मकान बनाकर रहने लगे थे।

तीन साल से मुकेश अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला में तैनात थे। रविवार दोपहर करीब तीन बजे यूनिट के अधिकारियों ने सूचना दी कि तुम्हारे पिता की हालत गंभीर है। करीब आधे घंटे बाद यूनिट से उसे पिता की शहादत की जानकारी दी गई। शहीद के परिवार में पत्नी नीलम और दो बेटे विशाल और ऋषभ हैं। शहीद हुए हवलदार मुकेश कुमार 4 अप्रैल 2021 को सेवानिवृत्त होना था।

Back to top button