Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : एक्शन में SSP, कोतवाल, दो SI और 6 कांस्टेबल लाइन हाजिर

Breaking uttarakhand newsरुद्रपुर : उत्तराखंड में ऐसा कम ही देखने को मिला है कि एक ही दिन में एक जिले में एक साथ एक कोतवाल, दो सब इंस्पेक्टर और 6 कांस्टेबलों को एसएसपी ने एक ही दिन में लाइन हाजिर कर दिया हो। ऊधमसिं नगर एसएसपर बरिंदरजीत सिंह ने जसपुर कोतवाल उम्मेद सिंह दानू समेत दो चैकी इंचार्जों को लाइनहाजिर कर दिया है। तीनों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया है।

एसएसपी बरिंदरजीत सिंह को शिकायत मिली थी जसपुर कोतवाली, बरहैनी और पतरामपुर चैकी में पुलिस की मनमानी चल रही है। कई मामलों में इनकी अपराधियों से संलिप्तता भी पाई गई। शिकायत के बाद एसएसपी ने गोपनीय जांच कराई थी, जिसके बाद उन्होंने बड़ा एक्शन लिया।

मंगलवार को एसएसपी जसपुर कोतवाल उमेद सिंह दानू, पतरामपुर चैकी इंचार्ज बसन्त पंत व बरहैनी चैकी इंचार्ज संदीप पिलख्वाल को लाइनहाजिर कर पुलिस लाइन में अटैच कर दिया है। वहीएं पुलिस लाइन से दीवान सिंह बिष्ट को पतरामपुर चैकी इंचार्ज व एडीटीएफ प्रभारी राजेश पांडे को एडीटीएफ के साथ ही कलकत्ता फार्म चैकी इंचार्ज बनाया गया है। साथ अलग-अलग थानों के 6 कांस्टेबल भी लाइन हाजिर किय गए।

Back to top button