लक्सर : हरिद्वार जिला अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है. तीर्थनगरी अब अपराध औऱ अपराधियों की नगरी बनती जा रही है औऱ जिले की पुलिस अपराधों पर लगाम लगाने में नाकामयाब साबित हो रही है. दिनदहाड़े अपराधी हत्या, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं और मौज कर रहे हैं औऱ पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पुलिस की एक ओर नाकामयाबी आज फिर से देखने को मिली इस घटना से साफ होता है कि अपराधियों को कानून औऱ वर्दी का जरा भी खौफ नही है.
मामला हरिद्वार के लक्सर का, 17 साल की किशोरी की मौत
जी हां ताजी घटना हरिद्वार जिले के लक्सर, महाराजपुर खुर्द गांव की है जहां एक सिऱफिरे आशिक ने एक 17 वर्षीय किशोरी की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. गोली लगने से किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई, आसपास हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस पहुंची औऱ मामले की तफ्तीश में जुटी. वहीं घटना से आक्रोशित लोगों ने लक्सर पुलिस क्षेत्राधिकारी की गाड़ी का घेराव किया.
गांव के ही युवक ने मारी गोली
मिली जानकारी के अनुसार गोली मारने वाला आरोपी गांव का ही युवक बताया जा रहा है. जानकारी मिली है कि प्रेम प्रसंग के चलते दोनों में कुछ दिनों से विवाद चल रहा था.मृतक किशोरी 17 साल की थी जो की 12वीं की छात्रा थी.घटना के दौरान किशोरी हैंड पंप पर पानी भरने आई थी. तभी वहां युवक भी पहुंच गया औऱ कुशोरी को अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा. लेकिन किशोरी लगातार उसके साथ जाने से मना कर रही थी जिसके बाद गुस्से में आकर युवक ने युवती को गोलियों से भुन दिया. इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है.