Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : 25 जून से चलने लगेंगी रोडवेज की बसें, बोर्ड बैठक में कई बड़े फैसले

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं। परिवहन निगम के बोर्ड अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश की अध्यक्षता में हुई बैठक में 4 महत्वपूर्ण फैसले बोर्ड बैठक में पास किये गए। तय किया गया कि 25 जून से परिवजन निगम की बसों का संचालन फिर से शुरू किया जाएगा।

बोर्ड बैठक में तय किया गया कि फिलहाल कम दूरी के रूटों पर निगम बसें चलाएगा। पहले चरण में 50 बसों के संचालन पर सहमति बनी है। साथ ही परिवहन निगम के कर्मचारियों को उत्तराखंड अटल आयुष्मान योजना का लाभ दिए जाने पर भी मुहर लगाई गई। पूर्व में परिवहन निगम के द्वारा खरीदी गई 300 बसों के लिए लोन लेने को हरी झंडी मिल गई है।

इस बैठक में एक बड़ा फैसला यह लिया कि हरिद्वार बाईपास पर स्मार्ट सिटी के लिए परिवहन निगम की जमीन के बदले आईएसबीटी बस अड्डा परिवहन निगम को सौंपे जानें का प्रस्ताव लाया गया है। हालांकि इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है. अगर ये फैसला हुआ तो परिवहन निगम को कई बड़े फायदे हो सकते हैं। निगम की अर्थिकी सुधारने में भी आईएसबीटी मददगार साबित होगा।

Back to top button