Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर: त्यूणी से मलेथा तक सड़क, 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने की भी तैयारी!

311 kilometre log road

देहरादून: राज्य में सड़कों का जाल बिछाने और कई इलाकों को जोड़ने के लिए एक ऐसी सड़की बनाने की तैयारी चल रही है, जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। इस सड़की लंबाई 311 किलोमीटर प्रस्तावित है। इसके अलावा 5 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का भी प्रस्ताव है। सर्वे का काम पूरा हो गया है। डीपीआर बनाने का काम जल्द शुरू हो सकता है। ऑल वेदर रोड के बंद होने से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको देखते हुए सरकार इसका एकए विकल्प तैयार करना चाहती है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि यह रोड़ त्यूणी से चकराता, चकराता से मसूरी, मसूरी से चम्बा, चम्बा से टिहरी बांध होते हुए गडोलिया और गडोलिया से पौखाल होते हुए श्रीनगर के पास मलेथा तक जाएगी। इस परियोजना के तहत मसूरी में पांच किलोमीटर लम्बी सुरंग बनाने का भी प्रस्ताव है। इसके अला कई अन्य टनल और पुलों को लेकर भी काम जारी है। परियोजना का निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत होगा। लोनिवि सचिव आरके सुधांश ने भी इस परियोजना पर काम की पुष्टि की है।

Back to top button