देहरादून : राज्य से मानसून जाने वाला है। एक अनुमान के तहत मौसम अगले चार से छह दिनों के बाद राज्य से विदा ले सकता है। लेकिन, इस दौरान राज्यभर में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि कुछ जिलों में तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान लगातया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 सितंबर को कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेष्वर, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, अल्मोड़ा के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभाना है। मौसम विभाग के बुलेटिन के अनुसार 23 को देहरादून, पौड़ी और चमोली जिले में कहीं-कहीं तेजी बारिश हो सकती है। 24 सितंबर को भी राज्यभर के लिए येला अलर्ट जारी किया गया है। इसका प्रभाव खासतौर पर कुमाऊं मंडल के ज्यादातर हिस्सों में नजर आएगा।