Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : बस में ले जा रहे थे क्वारंटीन सेंटर, 5 से 7 लोग फरार, तलाश में पुलिस

Big news from Uttarakhandदेहरादून : देहरादून में चैंकाने वाला मामला सामने आया है। रेलवे स्टेशन से कुछ लोगों को क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा रहा था। इस दौरान कुछ लोग बस से रास्ते में ही उतरकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार ये सभी लोग दिल्ली से ट्रेन से देहरादून पहुंचे थे। हालांकि देर रात करीब 12 बजे दो लोग खुद थाने पहुंच गए। अन्य लोगों की पुलिस रातभर तलाश करती रही। लेकिन, कहीं पता नहीं चल पाया।

सरकार के नियमों के अनुसार दिल्ली से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटीन होना अनिवार्य है। इसी नियम के मुताबिक पुलिस लोगों को एक बस से प्रेमनगर स्थित क्वारंटीन सेंटर ले जा रही थी। इसी बीच बल्लूपुर के पास उन्होंने बहाना बनाकर बस रुकवाई और कुछ लोग उतरकर फरार हो गए। पुलिस ने देर रात को ही फरार लोगों को पकड़ने के प्रयास शुरू कर दिए थो।

Back to top button