Big NewsNainital

उत्तराखंड से बड़ी खबर : बनभूलपुरा में जांच टीम का विरोध, भारी पुलिसबल तैनात

Covid-19हल्द्वानी : हॉटस्पॉट बनभूलपूरा क्षेत्र में रविवार दोपहर को हंगामा खड़ा हो गया। इस दौरान लोगों ने जांच करने गई टीम का कड़ा विरोध किया। टीम ने क्षेत्र में कुछ लोगों की जांच कर क्वारंटीन करने की बात कही तो दर्जनों लोग सड़क पर उतर आए। मामला बढ़ता देख पुलिस प्रशासन भी सर्तक हो गया और पूरे क्षेत्र में पुलिसबल तैनात कर दिया गया।

इससे पहले इलाके के पार्षद के साथ भी एक युवक ने हाथापाई कर दी थी। पार्षद ने युवक के बाहर से’ आने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद पुलिस उसे क्वॉरेंटाइन करने पहुंचे थी इस दौरान पार्षद के साथ हाथापाई कर दी गई।

इलाके को पूरी तरह से सील किया गया है। लोगों को घर से बाहर आने के लिए मना किया गया। बावजूद इसके आज इलाके में पहुंची पुलिस और जांच टीम का लोगों ने विरोध किया और लॉकडाउन सारे नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए सड़कों पर उतर आए। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी कोई ख्याल नहीं रखा गया।

Back to top button