Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कमरे में बुलाकर प्रधानाचार्य ने फाड़े छात्रा के कपड़े, दुष्कर्म का प्रयास!

attempted rape rap with student

पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले से शर्मनाक खबर सामने आई है। यह घटना राजकीय इंटर काॅलेज (जीआईसी) बिर्थी की बताई जा रही है। आरोप है कि प्रधानाचार्य ने 10 वीं कक्षा की छात्रा को कमरे में बुलाकर दुराचार का प्रयास किया। उसके कपड़े तक फाड़ डाले।

पुलिस ने शिकायत पर आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तहरीर में कहा गया है कि करीब 4 दिन पहले प्रधानाचार्य लालू राम ने छात्रा को अपने कमरे में बुलाया। उसके साथ ही दुराचार का प्रयास किया।

किसी तरह छात्रा वहां से भागी। छात्रा ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने नाचनी थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। नाचनी थानाध्यक्ष पीएस नेगी ने बताया कि आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button