हल्द्वानी : हल्द्वानी से बड़ी खबर है. मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी के ज्योलिकोट में वीरभट्टी के पास पुलिस वाहन खाई में जा गिरा जिसमें एक कांस्टेबल की मौत की खबर है. वहीं हादसे में काठगोदाम एसओ समेत तीन लोगों के घायल होने की खबर है। खबर लिखे जाने तक दुर्घटना में एक पुलिस कांस्टेबल की मौत की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के दुर्गापुर स्थित पार्वती प्रेम जगाती सरस्वती विहार में आज खेलकूद प्रतियोगिता थी। इस कार्यक्रम में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य शिरकत कर रही थी। राज्यपाल की वापसी से ठीक पहले काठगोदाम पुलिस की गाड़ी में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, एस.आई.माया बिष्ट, कॉन्स्टेबल ललित और चालक नंदन सिंह मार्ग को साफ करने के लिए ड्यूटी पर निकले थे और वापस लौटते समय ये हादसा हुआ है. पुलिस वाहन के परखच्चे उड़ गए हैं. घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है.