Big NewsDehradunhighlight

देहरादून पुलिस विभाग से बड़ी खबर : नाबालिग से रेप के आरोप में दो बच्चों का पिता पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून पुलिस विभाग से बड़ी खबर है।जी हां बता दें कि देहरादून में नाबालिग से रेप के आरोप में वायरलेस में तैनात हेड कांस्टेबल महेश जगूड़ी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिससे पूरे उत्तराखंड पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुयार वायरलेस में देहरादून में तैनात हेड कांस्टेबल पर पड़ोस में रहने वाली 11 वर्षीय नाबालिग से रेप का आरोप है और बच्ची के परिजनों ने पुलिसकर्मी की शिकायत पुलिस से की थी। वहीं सूत्रों की मानें तो देहरादून के घंटाघर के सामने स्थित धारा चौकी पुलिस को बीते दिन देर शाम परिजनों की ओर से तहरीर आई थी और तहरीर पर तत्काल एक्शन लेते हुए मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए सिपाही को अरेस्ट कर लिया गया है। जानकारी मिली है कि हेड कांस्टेबल को फिलहाल कोतवाली में रखा गया है।जानकारी मिली है कि आरोपी सिपाही शादीशुदा है औऱ उसके दो बच्चे भी है। सिपाही का कोरोनेशन अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी। सीओ सिटी ने फोन पर बताया कि कुछ देर में मामले की पूरी जानकारी दी जा सकेगी।

Back to top button