Big NewsDehradun

उत्तराखंड पुलिस विभाग से बुऱी खबर : पुलिस कांस्टेबल की कोरोना से मौत

Breaking uttarakhand news

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस विभाग समेत पूरे उत्तराखंड के लिए बुरी खबर है। जी हां जानकारी मिली है कि उत्तराखंड पुलिस विभाग के कांस्टेबल की कोरोना से मौत हो गई है जो की दून मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती थी। वहीं एक और मौत दून अस्पताल में कोरोना संक्रमित की हुई है। दून अस्पताल में कुल दो मौते हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले एक एएसआई की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं उत्तराखंड पुलिस विभाग में कोरोना से दो पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार दून अस्पताल में बड़ोवाला रोड विकासनगर देहरादून निवासी 42 वर्षीय युवक उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल की मौत हुई. वर्तमान में उसकी तैनाती हरिद्वार जिले में थी। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने बल्लूपुर चौक के समीप स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर कॉन्स्टेबल को शनिवार देर रात दून अस्पताल रेफर किया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

वहीं इसी के साथ हरिद्वार के रानीपुर मोड़ निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग को परिजनों ने 17 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया था। हालत गंभीर होने पर बुजुर्ग को आइसीयू में भर्ती किया गया था। उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। अस्पताल के डिप्टी एमएस डॉ. एनएस खत्री ने कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत की पुष्टि की है।

Back to top button