पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ जिले में लगातार भारी बारिश का दौर जारी है। पिछले दिनों भारी बारिश के कारण गांव के कई घर मलबे में दब गए थे। अब एक और डराने वाली खबर सामने आई है। बुधवार की रात पिथौरागढ़ जिले के बंगापानी छोरीबगड़ में भारी बारिश ने तबाही मचाई है। भारी बारिश के कारण जाराजिबली की तरफ से आने वाला नाला उफान पर आया और खेतों में बहने लगा, जिसके चलते कई खेग बह गए। तहसील के निर्माणाधीन तहसील भवन पर भी खतरा मंडराने लगा।
नाले में आए उफान के कारण रोपाई लगे सैकड़ों नाली खेत को बहा कर गोरी गंगा तक पहुंचा दिया। इस दौरान तीन मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं। लोगों ने रातभर घर के बाहर रहकर रात बिताई। इतना ही नहीं इससे गांव के बीचों-बीच गहरी खाई बन गई। 2013 और 2016 की आपदा में भी खेत बह गए थे। उस तबाही के बाद बची जमीन इस बार बह गई। इससे लोगों के सामने खेती का संकट भी खड़ा हो गया है।