देहरादून: ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे पिछले 6 माह से बंद है। तोता घाटी में चैड़करण कार्य किया जा रहा है। जहां बार-बार मलबा गिर रहा था। कई बार प्रयास करने के बाद इस मार्ग को समय पर नहीं खोला जा सका है। हालांकि अब लोगों को करीब 6 माह लंबा इंतजार खत्म हो सकता है।
तोताघाटी में ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे के आज खुलने की संभावना है। लोक निर्माण विभाग एनएच खंड ने सड़क के दोनों छोर जोड़कर मशीन गुजारने का लक्ष्य तय किया था, जिसे काफी हद तक हासिल कर लिया गया है। अब सड़क खोलने और उस पर वाहनों की अवाजाही से पहले जरूरी सुरक्षा जांचें की जाएंगी। उसके बाद ही इसे वाहनों के खोला जाएगा। सड़क चैड़ीकरण कार्य के चलते तोताघाटी में हाईवे विगत मार्च माह से अवरुद्ध चल रहा है। विभाग के सहायक अभियंता बीएन द्विवेदी ने बताया कि तोता घाटी में करीब छह मीटर भाग जोड़ना शेष रह गया है।
सबकुछ ठीक-ठाक रहा तो आज शाम तक ऋषिकेश-देवप्रयाग के बीच यातायात बहाल हो सकता है, हालांकि फिलहाल खतरा बना रहेगा। तोताघाटी को पहले 9 अक्तूबर को खोला जाना था, लेकिन आठ अक्तूबर को यहां ब्लास्ट के बाद काफी चट्टानी मलबा आ गया था, जिसके चलते मार्ग नहीं खुल पाया था।