रुड़की: रुड़की के झबरेड़ा विधानसभा के विधायक देशराज कर्णवाल को उनकी कॉलोनी के लोगों ने क्वारंटीन करने की मांग की है. लोगों ने एसडीएम रुड़की को प्रार्थना पत्र देकर होम क्वारंटीन करने की मांग की है. विधायक का रुड़की प्रीतविहार कालोनी में आवास हैं. विधायक के आवास पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा देखा था. जिससे कॉलोनी में लोगों को कोरोना का डर सता रहा है. लोगों ने आरोप लगाया है कि विधायक देशराज कर्णवाल कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के सील गावं में भी पहुंचे थे, जिससे उन्हें कोरोना का खतरा सता रहा है.
इस पूरे मामले पर विधायक देशराज कर्णवाल ने कहा कि उनके आवास पर उनकी विधानसभा क्षेत्र के लोग शिकायत लेकर पहुँचते हैं, जिसकी वजह से उनके आवास पर लोगों का आना-जाना लगा रहता है. अगर उनकी कॉलोनी के लोगों को इस बात पर एतराज है तो वो लोगों की समस्या घर-घर जाकर सुनेंगे। वहीँ, एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने बताया कि विधायक के कालोनी के लोगों ने उन्हें एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमे लोगों ने विधायक के घर भारी भीड़ होने का आरोप लगाया है और विधायक को क्वारंटीन करने की माँग की है. उन्होंने कहा कि जांच की जाएगी। अगर मामला सही पाया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी।