Haridwarhighlight

उत्तराखंड से बड़ी खबर: ट्रेन से बिना रिपोर्ट के पहुंचे थे लोग, जांच में 6 कोरोना पॉजिटिव

aiims rishikesh

हरिद्वार: कोरोना को लेकर हर तरफ लापरवाही नजर आ रही है। पर्यटक स्थलों से लेकर बाजारों तक में लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कर रहे हैं। बाहरी राज्यों से आने वालों की टेस्टिंग भी उतनी गंभीरता से नहीं हो रही है।

अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे अहमदाबाद के छह यात्रियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया है। जहां एक ओर राज्य में कोरोना संक्रमण के बेहद कम मामले सामने आने के बाद लोग राहत महसूस कर रहे थे। वहीं अब सोमवार को यह मामला सामने आने के बाद से हरिद्वार के लोगों में दहशत है।

 जानकारी के अनुसार सोमवार को अहमदाबाद मेल से हरिद्वार पहुंचे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान सरकारी रेलवे पुलिस (GRP) ने चेकिंग के दौरान उक्त छह यात्रियों से आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट न होने पर जीआरपी के जवानों ने इन यात्रियों की जांच करवाई थी। जांच में छह यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जिसके बाद उन्हें क्वारंटीन किया गया।

Back to top button