Big NewsHaridwar

उत्तराखंड से बड़ी खबर: बाबा रामदेव की पतंजलि योगपीठ ने खोज निकाला कोरोना का इलाज!

baba ram devहरिद्वार: कोरोना से पूरी दुनिया में कोहराम मचा हुआ है। चीन से लेकर इटल, इरान, अमेरिका जैसे बड़े देश कोरोना के आगे फेल हो गए। इन देशों की मेडिकल सुविधाएं दम तोड़ती नजर आ रही हैं। ऐसे में बाबा रामदेव के हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ ने कोरोना का सफल इलाज ढूंढने का दावा किया है, अगर उनका दावा सही है, तो ये दुनिया के लिए राहत भरी खबर है।

कोरोना के इलाज की पुष्टि आचार्य बालकृष्ण ने सोशल मीडिया में की है। उन्होंने इस बारे में कुछ जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। आयार्च बालकृष्ण का दावा है कि आयुर्वेद से कोरोना का सफल इलाज संभव है। उनको कहना है कि इन दवाओं को वैक्सीन के रूप में भी मरीज को दिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के इलाज के लिए पतंजलि अनुसंधान संस्थान ने तीन माह शोध किया।

इस दौरान चूहों पर कई परीक्षण किए जो सफल रहे।दावा किया कि अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी और स्वासारि रस का एक निश्चित अनुपात में सेवन करने से कोरोना संक्रंमित मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है।बताया कि शोधकर्ताओं ने 150 से ज्यादा पौधों के 1550 कंपाउंड पर दिन रात शोध कर कोरोना का इलाज ढूंढने में सफलता पाई है।

Back to top button