
देहरादून: हर की पैड़ी को स्केप चैनल घोषित करने का हरीश रावत सरकार में जारी आदेश त्रिवेंद्र सरकार ने निरस्त कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने सचिव आवास को आदेश निरस्त करने के निर्देश दिए थे। राज्यपाल से स्वीकृति मिलते ही सचिव शैलेश बगोली ने आदेश जारी कर दिए।
इस फैसले से संत समाज बेहत खुश है। सीएम ने सतों से वादा किया था कि स्केप चैनल को समाप्त कर दिया जाएगा। अपने वादे के मुताबित सीएम ने स्केप चैनल को समाप्त करने की घोषणा की और अब आदेश जारी कर उस वादे को पूरा भी कर दिखाया है। इसको लेकर संत समाज लंबे समय से मांग कर रहा था।
कांग्रेस की हरीश रावत सरकार ने एनजीटी के आदेश के बाद हर की पैड़ी क्षेत्र को स्केप चैनल घोषित कर दिया था। जिसके चलते हरीश रावत को विरोध का सामना भी करना पड़ा था। भाजपा ने तब भी सरकार आने के बाद स्केप चैनल को रद्द की घोषणा की थी। जिसे त्रिवेंद्र सरकार ने आज पूरा कर दिया है।
